१ मार्च: एक सफल बीटा परीक्षण के बाद FandomMobile फैनडम के २०% मोबाइल ट्रैफिक पर लागू हेै।
FandomMobile नया मोबाइल वेब अनुभव होगा जो हम २ फरवरी, २०२१ से चुने हुए विकियों को दे रहे हैं जिसके लिए एक सफल बीटा टेस्ट और दिसंबर से जनवरी तक कुछ गेमपीडिया विकियों को सीमित रोलआउट देने की ज़रूरत को पूरा किया गया।
यह एक पूरी तरह से जुड़े हुए फैनडम और गेमपीडिया विकियों के लिए पहला कदम है (जिसे पहले यूनिफाइड कम्युनिटी प्लैटफॉर्म का "फेज़ २" कहा जाता था), जिसमें संपादक और प्रबंधक दोनों के लिए दोनों साइटों काफी कामयाब उपकरण और एलिमेंट मौजूद होंगे। पूरे प्लैटफॉर्म के लिए, आपकी फीडबैक ही हमारे विकास को आगे बढ़ाती है, तो फीडबैक बाँटना न भूलें।
विषय सूची
बैकग्राउंड[स्रोत सम्पादित करें]
मोबाइल वेब नए डिज़ाइन प्रणाली में दो कारणों से सबसे सीधा-साधा द्वार होने वाला है:
- गेमपीडिया की मोबाइल स्किन पहले से ही मीडियाविकि के मोबाइल स्किन पर आधारित जो हमें शुरू करने के लिए एक पक्की ज़मीन देती है।
- इस काम का असर ज़्यादातर लोगों पर होगा, क्योंकि हमारे ट्रैफिक में हर महीने औसत ५६-६४% लोग मोबाइल से आते हैं
जब इस डिज़ाइन में मोबाइल सम्पादकों (एक समूह जो फैनडम विकियों के लिए UCP पर आए मोबाइल संपादन के बाद काफी तेज़ी से बढ़ रहा है) के लिए कुछ अच्छे बदलाव आएँगे, फायदे सभी मोबाइल सदस्यों के लिए हर तरफ से आएँगे - पठनीयता, पहुँच और प्रदर्शन। डेस्कटॉप डिज़ाइन में थोड़ा वक्त लगेगा पर आपके पास रास्ते में उतरने से पहले शुरूआती फीडबैक देने का मौका है।
FandomMobile गेमपीडिया के मोबाइल वेब नींव का इस्तेमाल करता है, जो मीडियाविकि के अपने मोबाइल स्किन और MobileFrontend एक्सटेंशन पर आधारित है। इस कदम से हम ऐसे फायदे पाएँगे...
- डेस्कटॉप अनुभव से काफी मात्रा में बाँटा गया कोड
- विकिमीडिया फाउंडेशन के अपडेट
- फैनडम के मोबाइल वेब स्किन से बेहतर प्रदर्शन
- सभी मीडियाविकि नेमस्पेसों का समर्थन, मोबाइल विशेष पृष्ठों के लिए भी!
FandomMobile को बनाते वक्त हमने उस फीडबैक की मदद ली जो हमें इन कई सालों में मोबाइल वेब स्किन के बारे में फैनडम और गेमपीडिया के सम्पादकों ने दी है, फिर कंपनी के सभी आंतरिक हितधारकों से चर्चा की, और उसका अंजाम है जिसे अब आप परीक्षाणित कर पाएँगे। एक विषय जो हमेशा फीडबैक और चर्चाओं में चलती रहती थी है यह कि डेस्कटॉप से मोबाइल पर जाने पर कुछ चीज़ें कितनी बुरी तरीके से बदल जाते हैं, खासकर तस्वीरें, इन्फोबॉक्स के तस्वीरों की क्रॉप, गैलरी लेआउट, चित्र कैप्शन आदि। इन एलिमेंटों को पाठकों को बुरी तरह से दिखाया जाता था और इसका समाधान सम्पादकों के पास भी नहीं है, जिसका मतलब इसे ठीक करने की ज़िम्मेदारी फैनडम की थी।
चलिए कुछ डिज़ाइन मॉकअप देखते हैं। ध्यान रखें कि ये आखिरी अंजाम के प्रतिनिधि नहीं हैं, इन्हें गेमपीडिया से अजीब रूप से जगह बदल चुके डिज़ाइन सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया गया है, और इन्हें दिसंबर में बीटा टेस्ट के लाइव जाने से पहले कैप्चर किया गया था। नीचे फैनडम के प्रोडक्ट स्क्रीनशॉट हैं।
मोबाइल पर लाइट और डार्क मोड[स्रोत सम्पादित करें]
हम समझ गए। आपको लाइट मोड और डार्क मोड विकल्प चाहिए। हम सहमत हैं। यह पाठीयता की बात है। हम इसे आपके लिए एक सच्चाई बनाने पर काम कर रहे हैं, तो फैनडम से संपर्क में रहिए :)
ग्लोबल नेविगेशन[स्रोत सम्पादित करें]
ग्लोबल नेविगेशन के लिए हमने सर्च बार को सिर्फ सर्च बार से भी बढ़के कुछ बनाने की सोची, हम चाहते हैं कि यह उस विकि और पूरे प्लैटफॉर्म से उस खोज से सम्बंधित अंजाम भी लाए। हम जिन मामलों में सफल हुए हैं वे हैं विकि कंटेंट, विकि कंटेंट ढूँढना, और ग्लोबल लिंकों का इस्तेमाल करना। दो विकल्प लाए गए, एक जिसे आप ऊपर देख सकते हैं, जो ग्लोबल लिंकों के ऊपर खोज अंजाम दिखाती है और उसके नीचे खोजने के विकल्प, और दूसरा जो अंजामों के नीचे और खोजने के विकल्पों के ऊपर एक ग्लोबल लिंकों का पैनल दिखाएगा। हमने जिस विकल्प को चुना वह दोनों में से ज़्यादा शानदार था और हमने उपयोगकर्ताओं की सोच को याद रखा। आप वहाँ यह विकि vs सभी विकियाँ टॉगल देख पाएँगे। हमारे सर्च टेस्ट ने कहा कि यह टॉगल एक अच्छा सदस्य अनुभव था, पर हम इस बारे में अब भी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं कि इसका सटीक काम क्या होना चाहिए। अभी के लिए यही हर विकि का डिफ़ॉल्ट होगा।
लोकल नेविगेशन[स्रोत सम्पादित करें]
लोकल नेविगेशन से हम सदस्यों को बिना किसी रुकावट के वही देखने में सक्षम करे जो प्रबंधकों ने उनके देखने के लिए रखे हैं, जिससे सदस्य को कंटेंट के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी मिल सके। यहाँ का बदलाव एक नया यूनिट है जो ग्लोबल नेविगेशन कै नीचे दिखेगा और इसमें विकि के मुख्य पृष्ठ तक जाने वाला एक लोगो और लोकल नेविगेशन का रह होगा। जैसे सदस्य पृष्ठ में स्क्रोल करते जाएँगे, लोकल नेविगेशन और ग्लोबल नेविगेशन मिलकर एक हो जाते हैं ताकि सदस्य पृष्ठ के नीचे स्क्रोल करते हुए भी विकि के मुख्य पृष्ठ, लोकल नेेविगेशन और खोज (जिसमे ग्लोबल नेविगेशन भी है) तक पहुँच पाए।
विषयसूची[स्रोत सम्पादित करें]
विषयसूची (ToC), जैसा कि आपको पता है, इंटरफेस का एक ज़रूरी हिस्सा है जिससे कंटेंट के एक अवलोकन को देखा, इसके क्रम को दिखाया और हिस्सों के बीच आना-जाना किया जा सकता है। मोबाइल पर ToC का यह काम और भी ज़रूरी हो जाता है और अगर सदस्य को हर सेक्शन तक स्क्रोल करके पहुँचना पड़े तो इस कोई काम ही नहीं रहता। इस यमस्या को सुलझाने के लिए हमने तीन विकल्प निकाले:
- ToC को इन्फ़ोबॉक्स और परिचय के नीचे आर्टिकल के अंदर ही डाल देना
- एक मँडराता हुआ ToC बार जो सदस्य के साथ स्क्रोल करता है
- एक मँडराता हुआ ToC आइकॉन जिसपर दबाने पर पूरी सूची दिखती है
विकास और डिज़ाइन टीम ने इन विकल्पों पर चर्चा की और आखिर में तीसरे विकल्प को चुना क्योंकि यह सूची के काम को बढ़ाता है और सदस्य पढ़ते वक्त आसानी से इस तक पहुँच भी सकेंगे। फैनडम मेबाइल पर ToC रखती थी और हम इसे वापस ला रहे हैं क्योंकि यह काफी काम की चीज़ है।
गैलरी[स्रोत सम्पादित करें]
गैलरियों को लिए, हमने साफ-साफ सुना है कि फैनडम के गे़ैलरी मोबाइल पर किस तरह बदल जाते हैं: कैसे कैप्शन का न होना कोई मतलब नहीं बनाता और मोज़ेक लेेआउट पूरी तस्वीर को नहीं दिखा पाता। फिर से, हमने तीन डिज़ाइन देखें:
एक वर्टिकल स्क्रोल करने योग्य तस्वीरों की सूची जिसकी चौड़ाई फिक्स की हुई रहेगी और ऊँचाई बदलती रहेगी। कैप्शन के साथ दो चित्र कॉलमों का एक मोज़ेक जिसकी ऊँचाई और चौड़ाई बदलती रहेगी। दो चित्र कॉलमों की एक वर्टिकल स्क्रोल करने योग्य सूची जिनके नीचे कैप्शन दिखाया जाएगा और जिसकी ऊँचाई और चौड़ाई बरकरार रहेगी।
इसपर काम कर रबे टीम ने दूसरा विकल्प चुना जिसे आप ऊपर एक अजीब Dota 2 और Game of Thrones कैप्शनों के न मिलने के रूप में देख सकते हैं। दूसरे विकल्प ने एक बरकरार चौड़ाई और ऊँचाई न रखकर क्वालिटी और प्रदर्शन का एक अच्छा मिश्रण दिया। आप देखेंगे कि हमने कैप्शन दिखाने पर पूरा ध्यान दिया, क्योंकि यह सदस्यों के फीडबैक पर आधारित था।
लाइटबॉक्स[स्रोत सम्पादित करें]
लाइटबॉक्स के साथ, हम चाहते हैं कि सदस्य बड़े तस्वीर को देख पाए, कैप्शन पढ़ पाए और तस्वीर के बारे में काम के लाइसेंस भी देख पाए। यह एक ऐसा अनुभव है जो गेमपीडिया पर कभी नहीं हुआ और फैनडम पर आधे रूप से ही होता है। सदस्य को लाइसेंस पृष्ठ के लिए एक नए पृष्ठ पर भेजने की बजाय, जैसा हम पहले करते थें, हमने इसे एक पॉपअप बॉक्स बनाया जिसे नीचे एक जानकारी आइकॉन से खोला जा सकता है ताकि इस जानकारी को पाने के लिए दूसरे पृष्ठों में न जाना पड़े। गैलरी के साथ हमें यकीन है कि यह काफी सारे, स्टिल फोटो, आर्टवर्क और स्क्रीनशॉट का इस्तेनाल करने वाले कम्युनिटियों को लिए एक अच्छा विकल्प होगा।
कस्टमाइज़ेशन[स्रोत सम्पादित करें]
विकि के परिचय को प्रकट करना विकियों के लिए काफी ज़रूरी हो सकता है, और इस काम में गेमपीडिया और फैनडम के तरीकों में काफी फर्क है। फैनडम और गेमपीडिया के थीम अनुभव एक विषय है जिसके बारे में हम अंदर ही अंदर चर्चा कर रहे हैं, तो फिलहाल कस्टमाइज़ेशन का स्कोप कम है।
फीडबैक देना[स्रोत सम्पादित करें]
नए अनुभव के बारे में फीडबैक देने के लिए अपने विकि मैनेजर से संपर्क करें, हमें एक सपोर्ट टिकट भेजें, या हमसे हमारे आधिकारिक डिस्कॉर्ड सर्वर पर हमसे संपर्क करें। हम मोबाइल वेब पर विकियों के भविष्य के बारे में आपके फीडबैक का स्वागत करते हैं!