फैनडम आने वालों को बस अच्छी क्वालिटी के विज्ञापन ही दिखाना चाहती है जो उनके अनुभव को जितना हो सके उतना सँवार सके। पर इसके बावजूद कभी-कभी "बुरे" विज्ञापन पतली गली से निकल जाते हैं। ये इन जैसे हो सकते हैं, पर इन तक सीमित नहीं हैं:
- विज्ञापन जिन में अस्पष्ट फैनडम कंटेंट है।
- गेम को चीट करने के बारे में विज्ञापन — खासकर कि वे जो विज्ञापन के गेम के विषय के विकी पर ही दिखते हैं। जैसे, हम खेल के उपयोग की शर्तों का उल्लंघन करने वाले गेम के करेंसी के बिक्री वाले विज्ञापनों को बंद कर देंगे।
- विज्ञापन जो तीव्र गति से चमकदार रंगों में आने वाले, या फिर एम्बेड हुए आर्टिकल के कंटेंट को पढ़ना मुश्किल बनाने वाले विज्ञापन।
- टूटे हुए विज्ञापन - जैसे कि विज्ञापन जिन के आकार ठीक नहीं हैं या जो कंटेंट के ऊपर आ जाते हैं।
- ऑटो-प्ले वाले विज्ञापन - विज्ञापन जो लोड होने पर अपने आप ऑडियो चलाना शुरू कर देते हैं।
- मैलवरटाइज़िंग - विज्ञापन जो आपके कंप्यूटर पर दुर्भावनापूर्ण प्रोग्राम डाउनलोड करने की कोशिश करते हैं। खुशकिस्मती से, ये यहाँ फैनडम के कड़े नियमों के चलते काफी काम पाए जाते हैं, पर कभी-कभी ये भी पतली गली से निकल जाते हैं। फैनडम स्टाफ मैलवेयर रिपोर्टों को काफी गंभीरता से लेती है।
- अचानक आने वाले अप्रत्याशित काम - ऑटो-रेडिरेक्ट, अदृश्य क्लिक-कैप्चर ओवरले (पृष्ठ पर कहीं भी क्लिक करने से एक ही पृष्ठ खुल जाएगा), नए टैब में खुलता है, पॉप-अप और पॉप-अंडर, नकली क्लोज़ बटन, आदि।
आप सभी फैनडम सदस्यों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इन विज्ञापनों को रिपोर्ट कर सकते हैं।
- ध्यान रखें कि विज्ञापन हटाने के अनुरोधों को विषय के हिसाब से देखा जाता है। सभी अनुरोधों को इन्वेस्टीगेट करके देखा जाता है, पर सभी विज्ञापनों को हटाया नहीं जा सकता।
मैं बुरे विज्ञापन को कैसे रिपोर्ट कर सकता/सकती हूँ?[स्रोत सम्पादित करें]
एक बुरे विज्ञापन को रिपोर्ट करने के लिए कृपया इस ज़ेंडेस्क लिंक का इस्तेमाल करें।
हर रिपोर्ट एक और शांत पढ़ने का अनुभव दे सकता है। विज्ञापन को रिपोर्ट करते वक्त उस पृष्ठ को खुला रखिए जिसे आप रिपोर्ट कर रहे हैं, ताकि आप हमें जितनी हो सके उतनी जानकारी दे पाएँ। हम हर रिपोर्ट का शुक्रिया अदा करते हैं, फर्क नहीं पड़ता कि वह कितना ही छोटा हो, पर पूरी तरह से जाँच करने के लिए हमें कम से कम इन चीज़ों की ज़रूरत है:
- वह बुरा विज्ञापन किस पृष्ठ पर आया
- विज्ञापन के बारे में एक छोटा विवरण, और यह बुरा क्यों है
- आप विकी को कौन से देश, राज्य/प्रान्त, और शहर से देख रहे हैं (हमें अपना ठोस पता मत भेजिए; हमें विज्ञापन को पहचानने के लिए बस इन भौगोलिक क्षेत्रों की ही ज़रूरत है)।
- पृष्ठ के HTML से विज्ञापन कोड (इसे पाने के बारे में जानकारी के लिए नीचे देखें)।
विज्ञापन टैग को पृष्ठ के HTML में कैसे पाना है[स्रोत सम्पादित करें]

'Inspect Element' हाईलाइट किया गया राइट-क्लिक मेनू
हर विज्ञापन को पृष्ठ में पृष्ठ के HTML कोड के ज़रिये लगाया जाता है। यह कोड हमारे लिए बुरे विज्ञापन को पहचानने में काफी मददगार हो सकता है, तो हम खुश होंगे अगर आप अपने बुरे विज्ञापन के रिपोर्ट में इसे भी शामिल करते हैं। आप इसे ऐसे ढूँढ़ सकते हैं:
- विज्ञापन पर राइट-क्लिक करें और "Inspect Element" पर क्लिक करें (अगर यह एक फ़्लैश विज्ञापन है, आपको इस विकल्प को पाने के लिए विज्ञापन के बस थोड़े बाहर क्लिक करना पड़ सकता है)।
- आपके ब्राउज़र पर पृष्ठ के नीचे या पास एक पैनल खुलेगा जिस में पूरे पृष्ठ का HTML होना चाहिए। एक पंक्ति को हाईलाइट किया हुआ होना चाहिए।
- उस हाईलाइट किए गए पंक्ति में कमेंट "<!-- BEGIN SLOTNAME:" से पहले एक <div> टैग को ढूँढ़िए, जिस में स्टैण्डर्ड विज्ञापनों के लिए "<div id="wikia_gpt/ ...>" होगा, और वीडियो विज्ञापनों के लिए "video" या ऐसा कुछ।
- यह कोलैप्स किया हुआ भी हो सकता है। आप इसे खोल कर इसके कंटेंट को देखने के लिए शेवरॉन पर क्लिक कर सकते हैं।
- अगर आपको शक है कि आपके पास सही टैग है या नहीं, पैनल पर इसके ऊपर होवर कीजिए, और वेबपेज पर इसका एलिमेंट हाईलाइट हो उठेगा।
- <div> टैग के कंटेंट को कॉपी कर लें। डरिए मत अगर यह ज़्यादा लंबा हो जाता है तो! सबसे ज़्यादा काम आएँगे data-gpt-line-item-id या data-gpt-creative-id (स्टैण्डर्ड विज्ञापनों के लिए) data-vast-line-item-id (वीडियो विज्ञापनों के लिए) के बाद आने वाले संख्याओं के स्ट्रिंग और/या अक्षर।
- रिपोर्ट में कॉपी किए गए कोड को शामिल करें। अगर आपको कोड को कॉपी करने में दिक्कतें आ रही हैं, एक स्क्रीनशॉट भी उतना ही काम आएगा।
रिपोर्ट में कॉपी किए गए कोड को शामिल करें। अगर आपको कोड को कॉपी करने में दिक्कतें आ रही हैं, एक स्क्रीनशॉट भी उतना ही काम आएगा।
सहायता और फीडबैक[स्रोत सम्पादित करें]
- सहायता:कंटेंट पर और भी विषय पाएँ
- और मदद और समर्थन के लिए फैनडम समुदाय केंद्र देखें
- इस आर्टिकल पर किसी अस्पष्ट स्टेप को रिपोर्ट करने के लिए सहायता:फैनडम से संपर्क करना देखें